कोरोना अपडेट , उज्जैन शहर के लिए राहत भरी खबर

मृतिका राबिया बी के 4 परिजनों की मेडिकल रिपोर्ट नैगेटिव


उज्जैन के जांसापुरा में रहने वाली राबिया बी की सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इस दौरान राबिया बी की मौत भी हो गई थी। 
*हालांकि राबिया बी के पति कुतुबुद्दीन पुत्र गुलरेज सहित परिवार के 4 सदस्यों की मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से दिनांक 11.4.2020 को छुट्टी दे दी गई।*
 
कलेक्टर शशांक मिश्र ने बताया कि 4 मरीजों के ठीक होने की खबर उज्जैन के लिए राहत देने वाली है ।